Husband Killed Wife News: गैर मर्द के साथ बिस्तर में सोई थी पत्नी… शक में पति ने अपनी ही बीबी का कर दिया ये हाल, देखकर लोगों के खड़े हो गए रोंगटे
Husband Killed Wife News: गैर मर्द के साथ बिस्तर में सोई थी पत्नी... शक में पति ने अपनी ही बीबी का कर दिया ये हाल, देखकर लोगों के खड़े हो गए रोंगटे
Husband Killed Wife News/Image Source: IBC24
- पति का 16 साल पुराना संदेह
- बुजुर्ग पति ने मारी पत्नी को कुल्हाड़ी से
- शक ने बुजुर्ग पति को पत्नी की हत्या तक पहुंचाया
बलरामपुर: Husband Killed Wife News: दोनों उम्र के अंतिम पड़ाव पर थे, फिर भी पति को लगता था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है। पिछले 16 साल से वह अपनी पत्नी पर शक कर रहा था, और आखिरकार यह शक उम्र के अंतिम पड़ाव में हत्या पर आकर खत्म हुआ। मामला बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत ठरकी का है, जहां एक 75 साल के बुजुर्ग ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पति का 16 साल पुराना संदेह (Balrampur husband wife dispute)
आरोपी का नाम ठिबू करकेट्टा है और उसकी उम्र लगभग 75 साल है। खनिज विभाग में सर्वेयर का काम करने के दौरान आरोपी ने एक बार अपने ही विभाग के मार्शल चलने वाले एक व्यक्ति को साल 2009 में अपने घर बुलाया था। रात ज्यादा हो जाने के बाद वह शख्स उनके घर में रुक गया था। उसी रात आरोपी ठिबू को लगा कि उसकी पत्नी उस व्यक्ति के साथ बिस्तर में सोई हुई थी।
अवैध संबंध का शक आखिरकार हत्या में बदल गया (Balrampur murder News)
Husband Killed Wife News: तभी से उनके बीच विवाद शुरू हो गया और आरोपी को यह शक होने लगा कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध है। यह शक पिछले लगभग 16 साल से चल रहा था और घटना के दिन भी इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने बताया कि विवाद के दौरान मृतिका ने आवेश में कुछ बात कह दी थी, और इस पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मामले में मृतिका के बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।

Facebook



