दर्दनाक हादसा: पलक झपकते ही खत्म हुआ परिवार, दो बच्चों समेत पांच लोगों की चली गई जान, जानें मामला
Car-Truck Collision: अधिकारी के मुताबिक, परिवार रायगंज से नवद्वीप की तरफ जा रहा था, तभी सुबह करीब साढ़े छह बजे नकाशीपाड़ा इलाके में यह हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने राजमार्ग पर एक टोल प्लाजा के पास कार को टक्कर मार दी।
Traumatic accident: The family ended in the blink of an eye, five people including two children lost their lives, know the matter
नकाशीपाड़ा। Car-Truck Collision: पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर शुक्रवार सुबह एक कार और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार में सवार पांच मृतकों में से चार एक ही परिवार के थे और पांचवां व्यक्ति चालक था।
Mahakal Parking Scam: लोकायुक्त के सामने पेश हुए 11 अफसर, नहीं पहुंचे कलेक्टर तो जताई नाराजगी
Car-Truck Collision: अधिकारी के मुताबिक, परिवार रायगंज से नवद्वीप की तरफ जा रहा था, तभी सुबह करीब साढ़े छह बजे नकाशीपाड़ा इलाके में यह हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने राजमार्ग पर एक टोल प्लाजा के पास कार को टक्कर मार दी।
मां ने अपने ही नवजात शिशु की कर दी ऐसी हालत, फिर जो हुआ…. वजह जान हो जाएंगे हैरान
Car-Truck Collision: ट्रक चालक अपने वाहन को मौके पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया। अधिकारी ने बताया कि कार में सवार यात्रियों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Facebook


