तेलंगाना में दो बहनों से बलात्कार के मामले में पांच लोगों को उम्रकैद की सजा

तेलंगाना में दो बहनों से बलात्कार के मामले में पांच लोगों को उम्रकैद की सजा

  •  
  • Publish Date - August 17, 2021 / 01:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

हैदराबाद (तेलंगाना), 16 अगस्त (भाषा) एक स्थानीय अदालत ने 2016 में दो बहनों के साथ दुष्कर्म करने के एक मामले में सोमवार को पांच लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई।

पीड़िता की मां दोषियों में शामिल थी और उसे अपराध के लिए उकसाने को लेकर सजा सुनाई गई।

मेट्रोपॉलिटन सत्र न्यायालय के न्यायाधीश ने आरोपियों को यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की संबंधित धाराओं के तहत दोषी पाया।

साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अदालत ने दोषियों पर 20,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक का जुर्माना भी लगाया है।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, 45 वर्षीय ऑटो चालक और तीन किशोरों ने दोनों बहनों की मां के उकसाने पर उनका यौन उत्पीड़न किया था, जबकि तीन अन्य आरोपियों ने पीड़िता से छेड़छाड़ की थी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि किशोरों के खिलाफ एक मामला लंबित है।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष