अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से रोका गया

अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से रोका गया

अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से रोका गया
Modified Date: June 12, 2025 / 03:34 pm IST
Published Date: June 12, 2025 3:34 pm IST

अहमदाबाद, 12 जून (भाषा) लंदन जा रहे एअर इंडिया के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यहां सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन निलंबित कर दिया गया है।

अहमदाबाद हवाईअड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में बृहस्पतिवार दोपहर एअर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 242 यात्री सवार थे।

हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘ सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अहमदाबाद वर्तमान में चालू नहीं है। अगली सूचना तक सभी उड़ानों का परिचालन निलंबित कर दिया गया है।’

 ⁠

हवाई अड्डे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइन से नवीनतम जानकारी प्राप्त कर लें।

प्रवक्ता ने कहा, ‘हम आपसे सहयोग और धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं, क्योंकि अधिकारी इस बदलती स्थिति से निपट रहे हैं। आगे की जानकारी जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी।’

भाषा नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में