श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन फिर से शुरू

श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन फिर से शुरू

  •  
  • Publish Date - May 13, 2025 / 02:53 PM IST,
    Updated On - May 13, 2025 / 02:53 PM IST

श्रीनगर, 13 मई (भाषा) श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार दोपहर को उड़ान परिचालन फिर से शुरू हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि कश्मीर घाटी से आने-जाने वाली कई उड़ानें विलंबित हैं, जबकि कुछ विमानन कंपनी ने दिन के लिए पहले ही उड़ानें रद्द करने की घोषणा कर दी है।

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर नौ मई से श्रीनगर हवाई अड्डे के साथ-साथ सीमावर्ती राज्यों के 31 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, जिसके बाद इसे पुनः खोला गया है।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा सोमवार को इन हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा किए जाने के बाद श्रीनगर में उड़ान परिचालन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

भाषा यासिर अमित

अमित