श्रीनगर, 24 जनवरी (भाषा) श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन भारी बर्फबारी के कारण एक दिन तक स्थगित रहने के बाद शनिवार को फिर से शुरू हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, मौसम में सुधार होने के बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने सीमा सड़क संगठन के साथ मिलकर शनिवार सुबह बर्फ हटाने का काम किया, जिसके बाद रनवे को दोबारा चालू कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कश्मीर में हुई भारी बर्फबारी की वजह से रनवे पर बर्फ जमा हो गई थी, जिसके कारण हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं।
श्रीनगर हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया, ‘हवाई अड्डे पर परिचालन फिर से शुरू हो गया है और एक विमान अभी-अभी यहां उतरा है।’
उन्होंने बताया कि रनवे का संयुक्त निरीक्षण किए जाने के बाद उड़ानों के संचालन की अनुमति दी गई। अधिकारी ने उम्मीद जतायी कि अब हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन सामान्य और सुचारू रूप से जारी रहेगा।
हालांकि, अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि शनिवार सुबह खराब मौसम के कारण इंडिगो की एक उड़ान रद्द करनी पड़ी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, दिल्ली में ‘नोटम’ (विमानकर्मियों को दी जाने वाली आवश्यक सूचना) लागू होने के चलते कुछ अन्य उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। उन्होंने बताया कि इस कारण उड़ानों के संचालन में कुछ देरी हुई।
भाषा प्रचेता अमित
अमित