Sudan Military Plane Crash | Source : File Photo
Flight Route Divert: नई दिल्ली। देश में इन दिनों कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। कई राज्यों में बर्फबारी और शीतलहर से लोगों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। छाए कोहरे से सड़के भी दिख नहीं रही हैं। ऐसे में सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कोहरे के चलते एक तरफ जहां ट्रेनों को कैंसिल और कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे थे तो वहीं अब हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी परेशानी खड़ी हो सकती है।
इसी बीच खराब मौसम के कारण सोमवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे से आठ उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी से मिली के मुताबिक, सुबह छह से नौ बजे के बीच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। अधिकारी ने बताया कि कुल सात उड़ानों का मार्ग बदल कर उन्हें राजस्थान के जयपुर और एक को गुजरात के अहमदाबाद की ओर मोड़ा गया है।