Student Suicide Attempt Case: आत्मदाह की कोशिश करने वाली एफएम कॉलेज की छात्रा की हालत गंभीर, पिता ने प्रार्थना करने की अपील की

Student Suicide Attempt Case: आत्मदाह की कोशिश करने वाली एफएम कॉलेज की छात्रा की हालत गंभीर, पिता ने प्रार्थना करने की अपील की

Student Suicide Attempt Case: आत्मदाह की कोशिश करने वाली एफएम कॉलेज की छात्रा की हालत गंभीर, पिता ने प्रार्थना करने की अपील की

Student Suicide Attempt Case/Image Source; IBC24

Modified Date: July 14, 2025 / 05:47 pm IST
Published Date: July 14, 2025 1:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आत्मदाह करने वाली छात्रा की हालत नाजुक,
  • यौन उत्पीड़न के आरोपी पर FIR के बाद भी नहीं मिला न्याय,
  • एम्स भुवनेश्वर में जारी है इलाज,

भुवनेश्वर: Bhubaneswar News: एक शिक्षक द्वारा कथित तौर पर ‘‘यौन उत्पीड़न’ के मामले में न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने वाली 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा की हालत सोमवार को लगातार तीसरे दिन गंभीर बनी हुई है। यहां अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी। बालासोर जिले की रहने वाली छात्रा के पिता ने ओडिशा के सभी लोगों से अपील की है कि वे भगवान जगन्नाथ से उनकी बेटी के स्वस्थ की प्रार्थना करें। उन्होंने यह अपील तब की है जब चिकित्सकों ने पहले ही सूचित कर दिया है कि शनिवार शाम को भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती होने के बाद से छात्रा की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। Student Suicide Attempt Case

Read More : Katni Viral Video: सावन सोमवार पर मंदिर में दिखा चमत्कारी नज़ारा, शिवलिंग से फन फैलाकर लिपटा दिखा नाग, वीडियो हुआ वायरल

Student Suicide Attempt Case: बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज में एकीकृत बीएड पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने शनिवार दोपहर को अपने एक शिक्षक के खिलाफ दर्ज करायी यौन उत्पीड़न की शिकायत पर न्याय न मिलने के बाद खुद को आग लगा ली थी। इस घटना में छात्रा गंभीर रूप से झुलस गयी है। पहले उसे बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में भर्ती कराया गया था और फिर बेहतर इलाज के लिए एम्स, भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम से हालत में कोई सुधार नहीं दिख रहा है।

Read More : Raipur News: फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं का अब तक नहीं मिला सुराग, पुलिस के हाथ खाली, आज कोर्ट में पेश नहीं हुए तो संपत्ति होगी कुर्क

Bhubaneswar News: एम्स भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष बिस्वास ने बताया कि आग और धुएं के कारण महिला के गुर्दे, श्वसन तंत्र और फेफड़े बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उसका इलाज कर रहे डॉक्टर संजय गिरि ने बताया कि उन्होंने छात्रा का डायलिसिस शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि एम्स, दिल्ली के विशेषज्ञों के परामर्श से इलाज किया जा रहा है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मरीज का पोटेशियम स्तर खतरनाक रूप से कम हो गया है, जिसकी भरपाई के लिए उसे ज़रूरी विटामिन और सूक्ष्म पोषक तत्व दिए जा रहे हैं। चिकित्सक ने कहा की हम उसके रक्त में शर्करा के स्तर पर भी कड़ी नज़र रख रहे हैं। उसके आंतरिक अंगों पर गहरा असर पड़ा है। हम उसका बेहतर से बेहतर इलाज करने में जुटे हैं।

Read More : Indore News: बारिश के बाद सड़क पर गिरा बिजली का तार, हटाने गया नाबालिग को लगा करंट, दर्दनाक हादसा CCTV में कैद

Student Suicide Attempt Case: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को अस्पताल में छात्रा का हालचाल जानने के बाद कहा था की छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका दिल्ली में स्थित एम्स जैसा ही इलाज किया जा रहा है। एक मेडिकल टीम का गठन किया गया है। उसकी हालत स्थिर होने के बाद सरकार उसे ‘एयरलिफ्ट’ करने पर विचार करेगी। विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने भी कहा, ‘‘मैं भगवान जगन्नाथ से उसके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ओडिशा सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति ने घटना की जांच शुरू कर दी है। एफएम कॉलेज के प्राचार्य दिलीप घोष और विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है। यौन उत्पीड़न मामले में मुख्य आरोपी साहू को शनिवार को गिरफ्तार भी कर लिया गया था।

 


लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।