Publish Date - July 14, 2025 / 05:14 PM IST,
Updated On - July 14, 2025 / 05:15 PM IST
Indore News/image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
बिजली के तार को हटाने की कोशिश में नाबालिग झुलसा,
हालत गंभीर चंदन नगर थाना क्षेत्र की घटना,
सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा हादसा,
इंदौर:Indore News: इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के अहमद नगर बाक इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां सड़क पर गिरे बिजली के तार को हटाने की कोशिश में एक नाबालिग करंट की चपेट में आ गया। यह घटना देर रात तेज बारिश और तेज हवा के कारण बिजली का तार गिरने के चलते हुई।
Indore News: जानकारी के अनुसार बारिश के बाद सड़क पर गिरे तार से राहगीरों को खतरा था। इसी बीच एक नाबालिग लड़का लोगों की मदद के इरादे से उस तार को हटाने की कोशिश करने लगा, लेकिन अचानक उसे जोरदार करंट लग गया और वह मौके पर ही ज़मीन पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे उठाकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Indore News: इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूरी घटना स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। वीडियो में दिखाई देता है कि किस प्रकार नाबालिग ने तार को छूते ही बिजली का झटका खाया और वह तत्काल नीचे गिर गया। इस मामले को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और संबंधित विभागों को बिजली आपूर्ति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं।