Raipur News: फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं का अब तक नहीं मिला सुराग, पुलिस के हाथ खाली, आज कोर्ट में पेश नहीं हुए तो संपत्ति होगी कुर्क

Raipur News: फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं का अब तक नहीं मिला सुराग, पुलिस के हाथ खाली, आज कोर्ट में पेश नहीं हुए तो संपत्ति होगी कुर्क

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - July 14, 2025 / 04:52 PM IST,
    Updated On - July 14, 2025 / 04:52 PM IST

Raipur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 2 महीने से फरार तोमर बंधु,
  • पुलिस के हाथ अब भी खाली,
  • आज हो सकती है कुर्की की बड़ी कार्रवाई,

रायपुर: Raipur News: शहर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र तोमर और उसके छोटे भाई रोहित तोमर को फरार हुए दो माह का समय बीत चुका है लेकिन अब तक पुलिस दोनों आरोपियों को न तो पकड़ सकी है और न ही उनकी ठोस तलाश में कोई सफलता हाथ लगी है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद दोनों भाई कानून की गिरफ्त से दूर हैं।

Read More : Katni Viral Video: सावन सोमवार पर मंदिर में दिखा चमत्कारी नज़ारा, शिवलिंग से फन फैलाकर लिपटा दिखा नाग, वीडियो हुआ वायरल

Raipur News: पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 5,000-5,000 रुपए का नकद इनाम घोषित कर रखा है। साथ ही गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के कई शहरों में दबिश दी लेकिन दोनों आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। एसएसपी रायपुर के अनुसार यदि दोनों आरोपी 15 दिनों की निर्धारित अवधि में संबंधित थानों या जिम्मेदार एजेंसियों के समक्ष प्रस्तुत नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ संपत्ति कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। आज वह 14 दिन की मियाद पूरी हो रही है। यदि देर शाम तक भी वे हाजिर नहीं होते हैं तो पुलिस सीआरपीसी की धाराओं के तहत कुर्की की प्रक्रिया आगे बढ़ा सकती है।

Read More : Live Death Video: कोलार डैम में नहाने के दौरान डूबे दो कॉलेज छात्र, बना रहे थे मस्ती का वीडियो, मौत लाइव कैमरे में कैद

Raipur News: वीरेन्द्र और रोहित तोमर के खिलाफ तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थाना क्षेत्रों में अवैध वसूली, कर्ज एक्ट के उल्लंघन, मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत लगभग 30 गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जानकारी के अनुसार, वीरेन्द्र तोमर स्वयं को करणी सेना का प्रदेश अध्यक्ष बताता रहा है और अक्सर राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर कार्रवाई से बचता आया है। पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं। आलोचकों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत और पुराने रिकॉर्ड होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सिर्फ खानापूर्ति कर दबिश देने और घर पर अनुपस्थित पाए जाने पर फरारी पंचनामा बनाकर लौट आना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगा रहा है।

"वीरेन्द्र तोमर" और "रोहित तोमर" पर कौन-कौन से मामले दर्ज हैं?

वीरेन्द्र और रोहित तोमर पर अवैध वसूली, कर्ज अधिनियम का उल्लंघन, जान से मारने की धमकी, और मारपीट जैसे करीब 30 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

क्या "वीरेन्द्र तोमर" की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया गया है?

हाँ, पुलिस ने वीरेन्द्र तोमर और रोहित तोमर दोनों पर ₹5,000 का नकद इनाम घोषित किया है।

क्या "वीरेन्द्र तोमर" करणी सेना से जुड़ा है?

जानकारी के अनुसार, वीरेन्द्र तोमर स्वयं को करणी सेना का प्रदेश अध्यक्ष बताता रहा है और इसी राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर पुलिस कार्रवाई से बचता आया है।

पुलिस "वीरेन्द्र तोमर" की फरारी को लेकर अब क्या कदम उठाने जा रही है?

अगर आज शाम तक दोनों आरोपी थाने में पेश नहीं होते, तो पुलिस सीआरपीसी की धारा 82 और 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई शुरू कर सकती है।

"वीरेन्द्र तोमर" की गिरफ्तारी में देरी पर सवाल क्यों उठ रहे हैं?

आलोचकों का कहना है कि इतने गंभीर आरोपों और पुराने रिकॉर्ड होने के बावजूद पुलिस सिर्फ खानापूर्ति कर रही है, जिससे उसकी कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लग रहा है।