गूगल मेप को फॉलो करना बना जानलेवा, देखते ही देखते नहर में समा गई कार
Following the Google Map became fatal, the car sank into the canal on sight
car sank into the canal on sight: कोट्टयम : देश या दुनिया में अगर हमको कही भी जाना हो तो ज्यादातर हम गूगल मैप्स का यूज़ करते है ताकि हम आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सके , लेकिन गूगल मैप फॉलो करने की वजह से हमे मंजिल ढूंढने के लिए भटकना पड़ता है. ऐसा ही कुछ एक परिवार के साथ हुआ , गूगल मैप फॉलो करने की वजह से परिवार अपनी मंजिल में पहुंचने की बजाये नहर में जा गिरा। कार में परिवार के 4 सदस्य सवार थे जो की घूमने के लिए निकले थे और उनके साथ ये हादसा हो गया।
यह भी पढ़े: प्रदेश में 15 अगस्त से शुरु होगी तितलियों की गणना, इस उद्देश्य से लिया गया फैसला
गूगल मैप फॉलो करने की वजह से एक परिवार फंसा नहर में
car sank into the canal on sight: यह पूरा मामला केरल के कोट्टयम का है जहा एक परिवार कार से घूमने के लिए निकला था ,लेकिन गूगल मैप फॉलो करने की वजह से नहर में जा फंसा , बता दें कि परिवार अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए गूगल मैप्स के अनुसार चल रहा था, लेकिन रास्ता भटकने के चलते उनकी यात्रा का अंत सुखद नहीं रहा और वह मुसीबत में फंस गए और उनकी कार नहर में जा गिरी, जिसके बाद कार में सभी सवारियों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब परिवार गुरुवार रात करीब 10.30 बजे एर्नाकुलम से कुंभनाड जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार 300 मीटर पानी में बह चुकी थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने समय रहते कार को रस्सी से बांध सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया।
यह भी पढ़े: अगर आप भी घूमना चाहते हैं प्रदेश का राजभवन तो जल्दी कीजिए, इतने दिनों के लिए खोला गया

Facebook



