राजनाथ सिंह से नीदरलैंड के विदेश मंत्री ने मुलाकात की; रक्षा सहयोग पर आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए

राजनाथ सिंह से नीदरलैंड के विदेश मंत्री ने मुलाकात की; रक्षा सहयोग पर आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए

राजनाथ सिंह से नीदरलैंड के विदेश मंत्री ने मुलाकात की; रक्षा सहयोग पर आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए
Modified Date: December 18, 2025 / 07:23 pm IST
Published Date: December 18, 2025 7:23 pm IST

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बृहस्पतिवार को यहां नीदरलैंड के विदेश मंत्री डेविड वान वील ने मुलाकात की। दोनों नेताओं ने रक्षा उपकरणों के ‘‘सह-विकास और सह-उत्पादन’’ के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों समेत कई द्विपक्षीय सुरक्षा और रक्षा मुद्दों पर चर्चा की।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दोनों मंत्रियों की मौजूदगी में भारत और नीदरलैंड के बीच रक्षा सहयोग पर एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर भी किए गए।

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और भारत में नीदरलैंड की राजदूत मारिसा जेरार्ड्स के बीच दस्तावेजों का आदान-प्रदान हुआ।

 ⁠

मंत्रालय ने बताया कि सिंह और नीदरलैंड के विदेश मंत्री की मुलाकात हुई और ‘‘दोनों देशों के बीच मजबूत एवं बढ़ती रक्षा साझेदारी की पुष्टि की गई’’।

इस संबंध में एक बयान में कहा गया, ‘‘दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय सुरक्षा और रक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें रक्षा उपकरणों के सह-विकास और सह-उत्पादन के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने रणनीतिक साझेदारी के एक प्रमुख स्तंभ के रूप में रक्षा सहयोग को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए सैन्य सहयोग को बढ़ाने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।’’

मंत्रालय ने कहा कि चर्चा के दौरान भारत और नीदरलैंड की एक स्वतंत्र, खुले, समावेशी और नियम-आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला गया।

इसने कहा कि दोनों नेताओं ने ‘‘घनिष्ठ रक्षा साझेदारी’’ की आवश्यकता और दोनों देशों के रक्षा उद्योगों को, विशेष रूप से विशिष्ट प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में, जोड़ने पर जोर दिया।

भाषा देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में