SCO : नहीं मिले हाथ से हाथ…! भारतीय विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के विदेश का मंत्री का कुछ इस अंदाज से किया स्वागत

भारतीय विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के विदेश का मंत्री का कुछ इस अंदाज से किया स्वागत:Foreign Minister of Pakistan Bilawal Bhutto welcomed in SCO

  •  
  • Publish Date - May 5, 2023 / 04:26 PM IST,
    Updated On - May 5, 2023 / 08:02 PM IST

Foreign Minister of Pakistan Bilawal Bhutto welcomed in SCO : बेनौलिम। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत द्वारा आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन स्थल पर शुक्रवार को पहुंचे अपने पाकिस्तानी समकक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी, चीन के छिन कांग और अन्य विदेश मंत्रियों का अभिवादन नमस्ते से किया। एससीओ के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक बृहस्पतिवार शाम यहां ताज एक्सोटिका रिसॉर्ट में जयशंकर द्वारा आयोजित स्वागत समारोह के साथ शुरू हुई, लेकिन मुख्य विचार-विमर्श शुक्रवार को हुआ।

read more : भाजपा को वोट देने वाला हिंदू होगा, यह कहां लिखा है, CM अशोक गहलोत का बड़ा बयान

Foreign Minister of Pakistan Bilawal Bhutto welcomed in SCO विदेश मंत्री ने आने वाले प्रत्येक विदेश मंत्री का हाथ मिलाकर नहीं बल्कि नमस्ते के साथ अभिवादन किया। बिलावल के प्रतिनिधिमंडल में शामिल कुछ लोगों के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम के स्वागत समारोह में जयशंकर ने अन्य विदेश मंत्रियों के समान अपने पाकिस्तानी समकक्ष से हाथ मिलाया। बिलावल बृहस्पतिवार को गोवा पहुंचे। पिछले 12 वर्षों में भारत का दौरा करने वाले वह पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री हैं। वर्ष 2011 में पाकिस्तान की तत्कालीन विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने भारत का दौरा किया और अपने तत्कालीन समकक्ष एस एम कृष्णा के साथ बातचीत की।

read more : Surajpur news: बुढ़ापे में प्यार ऐसा चढ़ा परवान कि जान गवां बैठा प्रेमी, प्रेमिका ने रची थी खौफनाक साजिश, सुनकर रह जाएंगे दंग 

Foreign Minister of Pakistan Bilawal Bhutto welcomed in SCO भारत ने समूह के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में एससीओ विदेश मंत्रियों के सम्मेलन की मेजबानी की। एससीओ एक प्रभावशाली आर्थिक और सुरक्षा समूह है तथा यह सबसे बड़े अंतर-क्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय संगठनों में से एक बनकर उभरा है। एससीओ की स्थापना रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने 2001 में शंघाई में एक सम्मेलन में की थी। भारत और पाकिस्तान 2017 में इसके स्थायी सदस्य बने थे।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें