Vikram Misri on Afghanistan: अफगानिस्तान को लेकर विदेश सचिव ने कह दी ये बड़ी बात, कहा – ‘अफगान लोगों को यह याद दिलाने की जरूरत नहीं कि…’

Vikram Misri on Afghanistan: अफगानिस्तान को लेकर विदेश सचिव ने कह दी ये बड़ी बात, कहा - 'अफगान लोगों को यह याद दिलाने की जरूरत नहीं कि...'

Vikram Misri on Afghanistan: अफगानिस्तान को लेकर विदेश सचिव ने कह दी ये बड़ी बात, कहा – ‘अफगान लोगों को यह याद दिलाने की जरूरत नहीं कि…’

India Pakistan War News/ Image Credit: IBC24

Modified Date: May 10, 2025 / 12:59 pm IST
Published Date: May 10, 2025 12:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अफगानिस्तान को लेकर विदेश सचिव का बयान
  • किसी भी भारतीय मिसाइल ने अफ़गानिस्तान को निशाना नहीं बनाया - विक्रम मिसरी
  • विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान के कई झूठे दावों से उठाया पर्दा

Vikram Misri on Afghanistan: नई दिल्ली। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि, “किसी भी भारतीय मिसाइल ने अफ़गानिस्तान को निशाना नहीं बनाया है। अफगान लोगों को यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि किस देश ने उनकी नागरिक आबादी को निशाना बनाया है”।

Read More : Shivani Singh: भारतीय वायु सेना की ‘शेरनी’ को पकड़ने का पाकिस्तान का दावा निकला फर्जी, अफवाहों पर ध्यान न दें 

विदेश सचिव विक्रम मिसरी पाकिस्तान के प्रोपेगैंड का पर्दाफाश करते हुए कहा कि, ‘पाकिस्तान ने एक झूठा दावा किया है कि एक भारतीय मिसाइल ने अफगानिस्तान को निशाना बनाया है। यह पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद आरोप है। हम बस ये बताना चाहते हैं कि, अफगानिस्तान के लोगों को ये बताने की जरूरत नहीं है कि कौन सा देश उनके देश पर बीते एक-डेढ़ साल से कई बार आम नागरिकों और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर हमले कर रहा है।’

Read More : MEA Press Conference: पूरी तरह से सुरक्षित है ‘S-400 मिसाइल’.. सेना और विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर खोली पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल 

मिसरी ने आगे कहा कि, आज सुबह पाकिस्तान ने राजौरी शहर पर गोलाबारी की, जिसमें अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई, जिससे राज्य में नागरिक हताहतों की संख्या और क्षति बढ़ गई।” विदेश सचिव ने आगे कहा कि, “मैंने पहले भी कई मौकों पर कहा है कि पाकिस्तान की कार्रवाइयां उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली है।

 ⁠

Read More : AIIMS Employees Leave Cancels: एम्स ने रद्द की सभी कर्मचारियों की छुट्टियां, हर हालात में तैयार रहने के दिए आदेश 

बता दें कि, पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते पाकिस्तान बौखला गई है। एक तरफ जहां पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में लगातार गोलीबारी कर रहा है और भारत की तरफ से इसका मुहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की तरफ से सोशल मीडिया पर लगातार झूठे पोस्ट कर अफवाह फैलाने की भी कोशिश की जा रही है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में