पूर्व BJP विधायक को 10 साल की सजा, 20 साल पुराना मामले में कोर्ट ने की सुनवाई

पूर्व BJP विधायक को 10 साल की सजा, 20 साल पुराना मामले में कोर्ट ने की सुनवाई ! Former BJP MLA Bhanwarlal Rajpurohit

पूर्व BJP विधायक को 10 साल की सजा, 20 साल पुराना मामले में कोर्ट ने की सुनवाई

Actor Harish Pangan passed away

Modified Date: February 23, 2023 / 07:32 am IST
Published Date: February 23, 2023 7:19 am IST

नागौर। Former BJP MLA Bhanwarlal Rajpurohit राजस्थान के नागौर जिले में पूर्व बीजेपी विधायक भंवरलाल राजपुरोहित को रेप के आरोप में कोर्ट ने दस साल की सजा सुनाई है। साथ ही उन पर एक सलाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जानकारी के अनुसार 20 साल पुराना मामले में कोर्ट ने ये कार्रवाई की है।

Read More: MCD सदन में बैलेट पेपर गायब करने को लेकर हंगामा, ‘आप’ प्रवक्ता ने चुनाव को लेकर कही ये बात

Former BJP MLA Bhanwarlal Rajpurohit दरअसल, मकराना थाना इलाके के मनाना गांव की रहने वाली महिला ने भंवरलाल राजपुरोहित के खिलाफ 1 मई 2002 को बलात्कार का केस दर्ज करवाया था। पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही थी, लिहाजा कोर्ट में इस्तगासा के जरिए मामला दर्ज करवाया गया था. वारदात के वक्त पूर्व विधायक की उम्र 66 साल और महिला की उम्र 22 साल थी।

 ⁠

Read More: MCD सदन में बैलेट पेपर गायब करने को लेकर हंगामा, ‘आप’ प्रवक्ता ने चुनाव को लेकर कही ये बात

अब भंवर लाल 86 साल के हो चुके है। जबकि पीड़िता की उम्र 43 साल हो चुकी है। महिला ने बताया कि उनके साथ साल 2002 में 29 अप्रैल को दोपहर 3 बजे भंवर लाल राजपुरोहित ने उसे कमरे के अंद बलाया था और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। महिला ने बताया था कि वारदात के दिन पूर्व विधायक की पत्नी घर पर नहीं थी। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि दुष्कर्म के बाद वह गर्भवती हो गई थी। समाज के लोक लाज के चलते उसने अबॉर्शन कराया था। इस मामले को लेकर मकराना की राजनीति में उफान आ गया था। 20 साल से यह केस अपर सेशन न्यायालय मकराना में चल रहा था।

Read More: Hanshraj yog: होली से पहले बनने वाला है ‘हंसराज योग’, इन पांच राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा

पति से बात कराने के बहाने से किया था रेप

महिला ने अपनी रिपोर्ट में लिखवाया था कि भंवरलाल ने उससे कहा था कि मैं आपके पति से बात करवा देता हूं। मेरे पति उस वक्त मुंबई में थे। जब मैं अंदर कमरे में गई, तो उन्होंने दुष्कर्म किया था। घटना के बाद महिला ने अपने पिता के साथ जाकर मकराना कोर्ट में रिपोर्ट दी थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।