पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का निधन, 22 अगस्त से थे अस्पताल में भर्ती, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का निधन, 22 अगस्त से थे अस्पताल में भर्ती! Former CM Mulayam Singh Yadav Passes Away

पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का निधन, 22 अगस्त से थे अस्पताल में भर्ती, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: October 10, 2022 9:41 am IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों से एक दुखद खबर सामने आई है। लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह निधन हो गया। बता दें कि मुलायम सिंह यादव 22 अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे और दिन ब दिन उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। डॉक्टरों ने उन्हें गहन निगरानी में रखा था, लेकिन उनकी हालत नहीं सुधरी और उन्होंने आज अंतिम सांस ली। बता दें कि वे 82 साल के थे और यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

6 दशक की सक्रिय राजनीति

22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई में जन्मे मुलायम ने करीब 6 दशक तक सक्रिय राजनीति में हिस्सा लिया। वो कई बार यूपी विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य रहे। इसके अलावा उन्होंने संसद के सदस्य के रूप में ग्यारहवीं, बारहवीं, तेरहवीं और पंद्रहवीं लोकसभा में हिस्सा भी लिया। मुलायम सिंह यादव 1967, 1974, 1977, 1985, 1989, 1991, 1993 और 1996 में कुल 8 बार विधानसभा के सदस्य बने। इसके अलावा वह 1982 से 1985 तक यूपी विधानसभा के सदस्य भी रहे।

Read More: ऐसे हैं ‘धरती के भगवान’, सड़क हादसे में टूट गया पैर तो कागज का गत्ता बांधकर बोले- जाओ जिला अस्पताल में ईलाज करवाना

ऐसे बने उत्तर प्रदेश के सीएम

मुलायम सिंह यादव ने तीन बार यूपी के सीएम के रूप में काम किया। वो पहली बार 5 दिसम्बर 1989 से 24 जनवरी 1991, दूसरी बार 5 दिसम्बर 1993 से 3 जून 1996 तक और तीसरी बार 29 अगस्त 2003 से 11 मई 2007 तक उत्तर प्रदेश के सीएम रहे। इन कार्यकालों के अलावा उन्होंने 1996 में एचडी देवगौड़ा की संयुक्त गठबंधन वाली सरकार में रक्षामंत्री के रूप में भी काम किया। अपने सर्वस्पर्शी रिश्तों के कारण मुलायम सिंह को नेताजी की उपाधि भी दी जाती थी। मुलायम को उन नेताओं में जाना जाता था, जो यूपी और देश की राजनीति की नब्ज समझते थे और सभी दलों के लिए सम्मानित भी थे।

Read More: water filled in maternity ward: भारी बारिश से खोले गए बांध के गेट, मैटरनिटी वार्ड में भरा पानी, मची अफरा तफरी 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"