Tamilisai Soundararajan Join BJP: भाजपा में शामिल हुईं इस राज्य की पूर्व राज्यपाल, 2 दिन पहले पद से दिया था इस्तीफा…
Tamilisai Soundararajan Join BJP: भाजपा में शामिल हुईं इस राज्य की पूर्व राज्यपाल, 2 दिन पहले अपने पद से दिया था इस्तीफा...
Tamilisai Soundararajan Join BJP
Tamilisai Soundararajan Join BJP: चेन्नई। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासत में घमासान मचा हुआ है। तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद तमिलिसाई सौंदरराजन फिर से भाजपा में शामिल हो गईं हैं। उन्होंने आज 20 मार्च बुधवार को चेन्नई में भाजपा जॉइन कर ली है। सूत्रों के मुताबिक वे लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। वे 8 सितंबर 2019 से तेलंगाना की राज्यपाल थीं और सोमवार (18 मार्च) को इस्तीफा दिया था।
तमिलनाडु में निश्चित तौर पर कमल खिलेगा: सौंदरराजन
वहीं दूसरी ओर कयास लगाया जा रहा है कि तमिलनाडु राज्य में कमल खिल सकता है। बता दें कि भाजपा में शामिल होने के बाद सौंदरराजन ने कहा कि मैं चुनाव लड़ना चाहती हूं और मैंने यह इच्छा अपनी पार्टी को भी बताई है। मैं खुश हूं कि मुझे एक बार फिर से सदस्यता कार्ड मिल गया है, जो मेरे पास है। यह सबसे खुशी का दिन है। यह एक कठिन फैसला है और एक अच्छा निर्णय भी। तमिलनाडु में निश्चित तौर पर कमल खिलेगा।
▶️चेन्नई, तमिलनाडु: तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद तमिलिसाई सुंदरराजन फिर से भाजपा में शामिल हो गईं।#Chennai | #TamilNadu | #TamilisaiSoundararajan | @DrTamilisaiGuv pic.twitter.com/lUKPQOo8qE
— IBC24 News (@IBC24News) March 20, 2024

Facebook



