Operation Sindoor LIVE Updates:
नई दिल्लीः Operation Sindoor LIVE Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान ने एक बार फिर ड्रोन से हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने माकुल जबाव दिया और अपने एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 से 8 पाकिस्तानी ड्रोनों को गिरा दिया है। आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से भारी शेलिंग की जा रही है। इधर भारत ने भी लाहौर और सियालकोट पर हमला कर दिया है।
Read More : India Pakistan War: भारत का बड़ा जवाबी हमला, लाहौर से लेकर कराची तक पाकिस्तान में मचा हाहाकार
भारत की ओर से पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को रोके जाने पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि आज शाम 8:20 बजे के बाद, हमने जम्मू, उधमपुर, राजौरी, पठानकोट, सांबा और अखनूर में लगभग 50-60 हवाई हमले देखे गए हैं। भारतीय अभेद्य वायु रक्षा प्रणाली ने इन सभी हमलों को बेअसर और अप्रभावी बना दिया है। पाकिस्तान द्वारा इतने बड़े हमले के बावजूद किसी भी नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। यह पाकिस्तान द्वारा पूर्ण युद्ध प्रतीत होता है और हमारी तीनों सेनाओं द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। पाकिस्तान के दिन गिने-चुने रह गए हैं। पाकिस्तान जल्द ही पांच भागों में विभाजित हो जाएगा।
#WATCH | Jammu: On Pakistan drones and missiles intercepted in different parts of our border states, former J&K DGP SP Vaid says, “Today evening after 8:20 pm, we have witnessed around 50-60 air attacks over Jammu, Udhampur, Rajouri, Pathankot, Samba, and Akhnoor. All these… pic.twitter.com/gibvmwUzRv
— ANI (@ANI) May 8, 2025
पाकिस्तान की ओर भारत के 4 राज्यों को 12 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई है। इनमें जम्मू-कश्मीर के जम्मू, सांबा, केरन, तंगधार, करनाह, अखनूर, आरएसपुरा सेक्टर, अरनिया शामिल है। वहीं पंजाब के पठानकोट, राजस्थान के जैसलमेर, पोकरण और गुजरात के भुज पर हमले की कोशिश की गई है।
पंजाब के पठानकोट में गुरुवार रात 8 बजे एयरबेस पर हमला किया गया है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के साथ ब्लास्टिक मिसाइलें छोड़ी गईं। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही इन्हें तबाह कर दिया। हमले के बाद पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, गुरदासपुर और होशियारपुर में सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इधर, एयरबेस पर अटैक की खबर आते ही हिमाचल के धर्मशाला में IPL मैच के दौरान स्टेडियम के इमरजेंसी गेट खोल दिए गए हैं। मैच रोक दिया गया। बाहर खड़े लोगों को वहां से हटा दिया गया है।