Bheemanna Khandre passes away: प्रदेश के पूर्व मंत्री और स्वतंत्रता सेनानी दिग्गज नेता का निधन, सीएम-डिप्टी सीएम ने व्यक्त किया शोक
Bheemanna Khandre passes away: पूर्व मंत्री भीमन्ना खंड्रे का 102 वर्ष की उम्र में वृद्धावस्था संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया।
Bheemanna Khandre passes away/Image Credit: ANI X Handle
- कर्नाटक के पूर्व मंत्री भीमन्ना खंड्रे का हुआ निधन।
- भीमन्ना खंड्रे ने 102 साल की उम्र में ली अंतिम साँस।
- पूर्व मंत्री के बेटे वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने की निधन की पुष्टि।
Bheemanna Khandre passes away: बीदर: कर्नाटक से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, पूर्व मंत्री भीमन्ना खंड्रे का 102 वर्ष की उम्र में वृद्धावस्था संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया (Bheemanna Khandre passes away)। उनके बेटे और कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने यह जानकारी दी। स्वतंत्रता सेनानी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कल्याण कर्नाटक क्षेत्र के एक प्रमुख सहकारी नेता खंड्रे ने शुक्रवार रात अपने निवास पर अंतिम सांस ली। उनके परिवार में दो बेटे और चार बेटियां हैं। खांडरे वीरशैव लिंगायत समुदाय के एक प्रमुख नेता थे और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली के मंत्रिमंडल में राज्य के परिवहन मंत्री रहे थे।
स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे भीमन्ना खंड्रे
Bheemanna Khandre passes away: ईश्वर खंड्रे ने एक बयान में बताया कि बीते 10-12 दिन से वह वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों और सांस से जुड़ीं समस्याओं से ग्रस्त थे और बीदर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने कहा कि बाद में भालकी में स्थित खंड्रे के आवास पर उनका इलाज किया गया। उन्होंने कहा कि भीमन्ना खंड्रे के पार्थिव शरीर को शनिवार को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के (Bheemanna Khandre passes away) लिए रखा जाएगा। शाम को, वीरशैव लिंगायत परंपरा के अनुसार भालकी के शांति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सीएम सिद्धरमैया समेत दिग्गज नेताओं ने व्यक्त किया शोक
Bheemanna Khandre passes away: मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने खांडरे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘महात्मा गांधी के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले भीमन्ना खंड्रे कर्नाटक एकीकरण आंदोलन में भी अग्रणी रहे थे। वह जन्म से ही एक सेनानी थे, जिन्होंने कर्नाटक में बीदर जिले को बनाए रखने के लिए दृढ़ता से संघर्ष किया और इस प्रयास में सफल हुए। (Bheemanna Khandre passes away) भीमन्ना खंड्रे के जीवन के पदचिह्न इस भूमि पर शाश्वत हैं।’ उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार, पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा और बसवराज बोम्मई, भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र, नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक और केंद्रीय मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने भी खांडरे के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इन्हे भी पढ़ें:-
- BJD Leader Suspended: महिला नेत्री समेत दो लीडर सस्पेंड.. पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप.. 2 विधायकों पर भी गिरी थी गाज
- Eklavya Residential School Protest: ‘मैडम कहती थीं मेरा कुछ नहीं कर पाओगे..’, सुबह 5 बजे कलेक्टर से मिलने पहुंचे 400 छात्र, एकलव्य स्कूल का चौंकाने वाला सच आया सामने
- नाबालिग छात्रा को हेडमास्टर ने दी फेल करने की धमकी, फिर करता रहा गंदा काम, खुलासा होने पर उड़े परिजनों के होश

Facebook


