पेरुंदुरई सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे पूर्व मंत्री वेंकटचलम

पेरुंदुरई सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे पूर्व मंत्री वेंकटचलम

  •  
  • Publish Date - March 18, 2021 / 01:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

इरोड (तमिलनाडु), 18 मार्च (भाषा) अन्नाद्रमुक के वर्तमान विधायक टी एन वेंकटचलम ने पेरुंदुरई निर्वाचन क्षेत्र से बृहस्पतिवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।

वेंकटचलम को विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया।

वह पेरुंदुरई सीट से 2011 में चुने गए थे और जयललिता सरकार में राजस्व एवं प्रदूषण नियंत्रण मंत्री थे।

इसके बाद 2016 में वह पुनः उसी सीट से विधायक चुने गए थे।

वेंकटचलम पेरुंदुरई से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी ने इस सीट से जयकुमार को प्रत्याशी बनाया है।

इस बार टिकट न मिलने से नाराज होकर वेंकटचलम ने अपने समर्थकों से मुलाकात करने के बाद निर्दलीय लड़ने का फैसला किया। उन्होंने बृहस्पतिवार दोपहर को नामांकन पत्र दाखिल किया।

भाषा यश दिलीप

दिलीप