पूर्व नौसेना कैप्टन जगमोहन मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के सीएमडी नियुक्त

पूर्व नौसेना कैप्टन जगमोहन मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के सीएमडी नियुक्त

पूर्व नौसेना कैप्टन जगमोहन मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के सीएमडी नियुक्त
Modified Date: April 18, 2025 / 03:56 pm IST
Published Date: April 18, 2025 3:56 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) पूर्व नौसेना कैप्टन जगमोहन को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया गया है। यह जानकारी कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश से मिली।

वह वर्तमान में गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में कॉर्पोरेट योजना, परियोजना और व्यवसाय विकास के निदेशक हैं।

आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में कैप्टन जगमोहन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति उनके कार्यभार संभालने की तिथि से लेकर 30 सितंबर, 2029 को उनकी सेवानिवृत्ति तक की अवधि के लिए होगी।

 ⁠

कैप्टन जगमोहन ने भारतीय नौसेना में 25 वर्षों से अधिक समय तक सेवा की, जिस दौरान उन्होंने डाइरेक्टोरेट आफ नेवल डिजाइन और मुंबई स्थित नौसेना डॉकयार्ड में कई महत्वपूर्ण पद संभाले।

गोवा शिपयार्ड में शामिल होने से पहले, उन्होंने कोलकाता में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) में मुख्य महाप्रबंधक (डिजाइन) के रूप में काम किया था।

जीआरएसई में डिजाइन प्रमुख के रूप में वह नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के लिए विभिन्न युद्धपोत परियोजनाओं की डिजाइन के निष्पादन और प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

भाषा अमित नरेश

नरेश


लेखक के बारे में