पीटीआई के पूर्व वरिष्ठ पत्रकार एस के नारायणस्वामी का निधन

पीटीआई के पूर्व वरिष्ठ पत्रकार एस के नारायणस्वामी का निधन

  •  
  • Publish Date - February 5, 2021 / 07:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

बेंगलुरु, पांच फरवरी (भाषा) पीटीआई के पूर्व वरिष्ठ पत्रकार एस के नारायणस्वामी का संक्षिप्त बीमारी के बाद शुक्रवार को यहां निधन हो गया।

नारायणस्वामी 76 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।

उन्होंने पत्रकारिता की अपनी लंबी यात्रा के दौरान तिरुवनंतपुरम में पीटीआई के केरल ब्यूरो प्रमुख के तौर पर सेवाएं दीं और क्षेत्रीय प्रबंधक के तौर पर दक्षिण भारत में समाचार एजेंसी के संचालन का नेतृत्व किया।

वह नयी दिल्ली में पीटीआई के सहायक संपादक के पद पर रहते हुए सेवानिवृत हुए थे।

नारायणस्वामी के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि दो सप्ताह पहले वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह संक्रमण से उबर गए थे लेकिन भारी मात्रा में दवाओं के सेवन से उनकी तबीयत पर असर पड़ा था।

भाषा जोहेब नीरज

नीरज