गिरफ्तार हुए इस प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक, पत्नी ने की थी ऐसी शिकायत |

गिरफ्तार हुए इस प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक, पत्नी ने की थी ऐसी शिकायत

तमिलनाडु के पूर्व पुलिस महानिदेशक राजेश दास गिरफ्तार

Edited By :   Modified Date:  May 24, 2024 / 04:01 PM IST, Published Date : May 24, 2024/3:27 pm IST

Former Tamil Nadu DGP Rajesh Das arrested : चेन्नई।  तमिलनाडु के पूर्व विशेष पुलिस महानिदेशक राजेश दास को उनसे अलग रह रही उनकी पत्नी बीला वेंकटेशन की शिकायत पर घर में घुसकर धमकी देने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वेंकटेशन ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि दास और उनके सहयोगी 18 मई को शहर के बाहरी इलाके थाईयूर में उनके आवास पर सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट करने के बाद घर में जबरन घुस गये थे।

read more: Raipur News : कौशल्या विहार सेक्टर 4 में मिले शव की पहचान। लालपुर निवासी के रुप में हुई मृतका की पहचान

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दास को वेंकटेशन की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। वेंकटेशन राज्य की ऊर्जा सचिव हैं।

राज्य में पिछली अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) सरकार में विशेष महानिदेशक रहे दास को पिछले वर्ष भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की एक कनिष्ठ महिला अधिकारी के यौन उत्पीड़न के मामले में विल्लुपुरुम की एक अदालत ने दोषी ठहराया था।

read more: न्यायालय में अडाणी कोयला निर्यात मुकदमे के शीघ्र समाधान के लिए 21 अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने लिखा पत्र

उन्हें तीन साल की कैद की सजा सुनायी गयी थी। हाल में उच्चतम न्यायालय ने दास को गिरफ्तारी से अस्थायी राहत दी थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp