Assam Political News: कई दिग्गज नेताओं ने थामा भाजपा का दामन.. AAP के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भी भगवा दल में शामिल

असम में पूर्व उल्फा कमांडर, जाने-माने वकील, पूर्व 'आप' प्रमुख भाजपा में शामिल

Assam Political News: कई दिग्गज नेताओं ने थामा भाजपा का दामन.. AAP के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भी भगवा दल में शामिल

Road Accident News. Image- IBC24 News File

Modified Date: July 18, 2025 / 06:29 am IST
Published Date: July 17, 2025 10:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उल्फा के पूर्व डिप्टी कमांडर भाजपा में शामिल
  • आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन
  • असम भाजपा में शामिल हुए कई प्रमुख सामाजिक चेहरे

Assam Political News: गुवाहाटी: यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के पूर्व शीर्ष कमांडर से लेकर जाने-माने वकील और आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तक, समाज के विभिन्न वर्गों के प्रमुख व्यक्ति बृहस्पतिवार को असम में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इन नए सदस्यों को औपचारिक रूप से राज्य पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया द्वारा असम प्रभारी हरीश द्विवेदी और संगठनात्मक महासचिव जी.आर. रविन्द्र राजू सहित अन्य की उपस्थिति में संगठन में शामिल किया गया।

READ MORE: Assam Political News: कई दिग्गज नेताओं ने थामा भाजपा का दामन.. AAP के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भी भगवा दल में शामिल

उल्फा (आई) के पूर्व स्वयंभू ‘डिप्टी कमांडर’, दृष्टि राजखोवा उर्फ मनोज राभा भाजपा में शामिल होने वाले नए सदस्यों में शामिल हैं। वह एक ज्ञात विस्फोटक विशेषज्ञ थे और उन्होंने 2020 में आत्मसमर्पण कर दिया था। राभा ने इस समारोह के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने हमेशा अपनी जमीन को अपने जीवन से पहले रखा है। मैंने पहले भी अपने राज्य के लिए बलिदान दिया है और अब भी मैं इसके लिए तैयार हूं।’

 ⁠

Assam Political News: उन्होंने कहा कि राज्य को अब भी विभिन्न क्षेत्रों से गंभीर खतरों का सामना करना पड़ रहा है और भाजपा जनता के लिए काम करने वाली पार्टी है। कभी उल्फा (आई) के शीर्ष नेता परेश बरुआ के करीबी रहे राभा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आज हमारी समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा सबसे अच्छा मंच है और इसलिए मैं इसमें शामिल हुआ हूं।’

सत्तारूढ़ दल का दामन थामने वालों में अधिवक्ता मानस सरानिया, आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनोवर, असम गोरखा सम्मेलन के उपाध्यक्ष और ऑल असम गोरखा स्टूडेंट्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन छेत्री, रायजोर दल की युवा शाखा के पूर्व महासचिव निर्मल पायेंग और असम गण परिषद (एजीपी) केंद्रीय समिति के पूर्व सचिव अमल पटवारी शामिल हैं।

READ ALSO: CG Road Accident News: अज्ञात वाहन ने युवक को मारी ठोकर, मौके पर हुई मौत

Assam Political News: नये सदस्यों का स्वागत करते हुए, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सैकिया ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है। इसके दरवाजे उन सभी के लिए खुले हैं जो ‘मां भारती’ की सेवा करने और भारत को ‘विश्वगुरु’ बनाने के इस संकल्प को वास्तविकता में बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown