अहमदाबाद, चार फरवरी (भाषा) अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन रविवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आएंगी।
इस दौरान क्लिंटन सामाजिक कार्यकर्ता एवं गांधीवादी इला भट्ट द्वारा स्थापित ‘सेल्फ इम्पावर्ड वीमेन एसोसिएशन’ के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी। इस संगठन को ‘सेवा’ के नाम से जाना जाता है।
भट्ट का पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था।
‘सेवा’ की कार्यक्रम संयोजक रश्मि बेदी ने कहा कि हिलेरी क्लिंटन अहमदाबाद में भट्ट को श्रद्धांजलि देंगी और रविवार को शहर में ‘सेवा’ के सदस्यों से उसके कार्यालय में संवाद करेंगी।
उन्होंने बताया कि ‘सेवा’ की ग्रामीण पहल के तहत क्लिंटन सोमवार को सुरेंद्रनगर जिले का दौरा करेंगी और नमक श्रमिकों से बातचीत करेंगी।
क्लिंटन ने 2018 में एक सोशल मीडिया पोस्ट में भट्ट के कार्यों की सराहना की थी।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राहुल माफी मांग सकते थे : हिमंत विश्व शर्मा
1 hour ago