Ramban Accident: बड़ा हादसा…एक के बाद एक टकराई अमरनाथ यात्रा काफिले की चार बसें, दर्जनों तीर्थयात्री घायल, मची चीख-पुकार
Ramban Accident: बड़ा हादसा...एक के बाद एक टकराई अमरनाथ यात्रा काफिले की चार बसें, दर्जनों तीर्थयात्री घायल, मची चीख-पुकार
Ramban Accident/ Image Credit: ANI
- रामबन के नचलाना में 4 बसों में हुई टक्कर।
- अमरनाथ यात्रा काफिले की चार बसें भिड़ीं।
- एक बस का ब्रेक हो गया था फेल।
जम्मू कश्मीर। Ramban Accident: जम्मू कश्मीर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां रामबन के नचलाना में 4 बसों में टक्कर हो गई। बताया गया कि, सभी बसें अमरनाथ यात्रा काफिले की थी। वहीं इस हादसे में कई तीर्थयात्री घायल भी हो गए हैं।
दरअसल, आज रामबन के नचलाना में अमरनाथ यात्रा काफिले की एक बस का ब्रेक फेल हो गया था। जिस वजह से एक साथ अन्य बसों की जबरदस्त टक्कर हो गई। वहीं बताया गया कि, इस दुर्घटना में 30 से ज्यादा तीर्थयात्री घायल हो गए। जिसके बाद मौके पर ही चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद सभी घायल तीर्थयात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी।
बता दें कि, इस मामले में रामबन के डिप्टी कमिश्नर (DEO) ने ट्वीट किया, “पहलगाम काफिले के आखिरी वाहन ने नियंत्रण खो दिया और चंद्रकोट लंगर स्थल पर फंसे वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और 36 यात्रियों को मामूली चोटें आईं। घटनास्थल पर पहले से मौजूद जिला प्रशासन ने घायलों को तुरंत डीएच रामबन पहुंचाय। यात्रियों को बाद में उनकी आगे की यात्रा के लिए अन्य वाहनों में स्थानांतरित कर दिया गया।”
Ramban Accident: वहीं रामबन, डिप्टी कमिश्नर (DEO) ने जानकारी देते हुए बताया कि, पहलगाम काफिले का आखिरी वाहन नियंत्रण खो बैठा और चंदरकोट लंगर स्थल पर फंसे वाहनों से टकरा गया, जिससे 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और 36 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत डीएच रामबन में स्थानांतरित कर दिया गया है।
#WATCH | पहलगाम काफिले का आखिरी वाहन नियंत्रण खो बैठा और चंदरकोट लंगर स्थल पर फंसे वाहनों से टकरा गया, जिससे 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और 36 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत डीएच रामबन में स्थानांतरित कर दिया गया है: डिप्टी कमिश्नर (DEO), रामबन
(वीडियो घटनास्थल से… pic.twitter.com/uUgLK4r8dV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2025
रामबन के डिप्टी कमिश्नर (DEO) ने ट्वीट किया, “पहलगाम काफिले के आखिरी वाहन ने नियंत्रण खो दिया और चंद्रकोट लंगर स्थल पर फंसे वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और 36 यात्रियों को मामूली चोटें आईं। घटनास्थल पर पहले से मौजूद जिला प्रशासन ने घायलों को तुरंत डीएच… pic.twitter.com/7xnMg36gTG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2025

Facebook



