Andhra Pradesh News | Photo Credit: IBC24
द्वारकापुडी: Andhra Pradesh News आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में एक कार के अंदर बंद हो जाने के कारण दम घुटने से चार बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घर के बाहर खेल रहे बच्चे वहां मौजूद एक कार में रविवार दोपहर करीब 12 बजे घुस गए।
Andhra Pradesh News पुलिस के मुताबिक, “वे बाहर नहीं निकल पाए क्योंकि बच्चों के अंदर प्रवेश करने के बाद कार के दरवाजे अपने आप बंद हो गए थे।” पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “ऐसा लगता है कि बच्चों के कार में घुसने के बाद वाहन का ‘ऑटो-लॉक सिस्टम’ चालू हो जाने के कारण वे अंदर फंस गए।”
उन्होंने बताया कि शव छह घंटे बाद रविवार शाम छह बजे बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि चार बच्चों में दो सगे भाई-बहन थे, जबकि अन्य बच्चे अलग-अलग परिवारों से थे।