सीकर जिले में बस और ट्रक की टक्कर, चार लोगों की मौत एवं 27 घायल: पुलिस

सीकर जिले में बस और ट्रक की टक्कर, चार लोगों की मौत एवं 27 घायल: पुलिस

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 10:16 AM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 10:16 AM IST

जयपुर, 10 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार देर रात बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर होने से चार लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि स्लीपर बस बीकानेर से जयपुर की ओर आ रही थी और फतेहपुर के पास उसकी ट्रक से भिड़ंत हो गई।

उसने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 15 घायलों को सीकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि 13 का फतेहगढ़ में प्राथमिक इलाज किया गया।

पुलिस ने बताया कि बस में सवार लोग जम्मू कश्मीर घूमने के बाद गुजरात लौट रहे थे।

भाषा पृथ्वी सिम्मी

सिम्मी