तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई के पास एसयूवी और बस की टक्कर में चार लोगों की मौत

तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई के पास एसयूवी और बस की टक्कर में चार लोगों की मौत

तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई के पास एसयूवी और बस की टक्कर में चार लोगों की मौत
Modified Date: April 13, 2025 / 06:41 pm IST
Published Date: April 13, 2025 6:41 pm IST

चेन्नई, 13 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु के तिरुवन्नमलाई के पास शनिवार देर रात स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) सामने से आ रही एक सरकारी बस से टकरा गई, जिससे वाहन में सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कार में मौजूद सभी चार लोग पुडुचेरी की ओर जा रहे थे जबकि बस चेन्नई से रवाना होने के बाद तिरुवन्नामलाई जा रही थी।

किल्पेन्नाथुर पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘यह घटना संभवतः शनिवार और रविवार की दरमियानी रात 2.45 से 3.10 बजे के बीच हुई। प्रारंभिक जांच से पता चला कि वाहन चालक को झपकी आ गई थी, जिससे उसका वाहन विपरीत दिशा से आ रही सरकारी बस से टकरा गया।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि बस से टकराने के बाद एसयूवी काफी दूर तक घिसटने के बाद सड़क किनारे रुक गई।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों में सभी पुरुष हैं और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए तिरुवन्नामलाई के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया, ‘‘हम घटना की जांच कर रहे हैं। फिलहाल हम पीड़ितों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।’’

भाषा

प्रीति रंजन

रंजन


लेखक के बारे में