उदयपुर में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, छह अन्य घायल: पुलिस
उदयपुर में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, छह अन्य घायल: पुलिस
जयपुर, 17 जनवरी (भाषा) उदयपुर में पुराने अहमदाबाद हाईवे पर दो कारों की भीषण टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक यह हादसा शनिवार तड़के सवीना थानाक्षेत्र में नेला तालाब के पास हुआ। चारों मृतक उदयपुर के रहने वाले थे।
सवीना के थानाधिकारी अजयराज सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान सवीना के मुर्शिद नगर निवासी मोहम्मद अयान (17), बरकत कॉलोनी निवासी आदिल कुरैशी (14), मल्लातलाई निवासी शेर मोहम्मद (19) और सवीना निवासी गुलाम ख्वाजा (17) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि छह दोस्त ‘महफिल-ए-मिलाद’ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कार से चाय पीने के लिए हाईवे की ओर जा रहे थे तभी उनकी गाड़ी को दूसरी कार ने टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि गुजरात नंबर वाली दूसरी कार चूरू जिले के राजगढ़ से गुजरात के वापी की ओर जा रही थी।
अधिकारी ने बताया कि उसमें सवार चार लोगों को चोटें आईं और उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दूसरी कार में युवकों के दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
भाषा पृथ्वी पवनेश धीरज
धीरज

Facebook


