Jammu and Kashmir Road Accident/Image Credit: IBC24
जम्मू: Jammu and Kashmir Road Accident जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शनिवार को एक कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना किश्तवाड़ शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर द्राबशल्ला संपर्क मार्ग पर उस समय हुई, जब परिवार सरथल माता मंदिर में दर्शन करने के बाद डोडा के देस्सा गांव स्थित अपने घर लौट रहा था।
Jammu and Kashmir Road Accident पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कार चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोग पीड़ितों को बचाने के लिए दौड़े और एक लड़की सहित तीन लोगों को मौके पर मृत पाया। पुलिस ने बताया कि एक महिला को मलबे से निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।