नगालैंड में कोविड-19 के चार नए मामले

नगालैंड में कोविड-19 के चार नए मामले

  •  
  • Publish Date - November 27, 2021 / 09:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

कोहिमा, 27 नवंबर (भाषा) नगालैंड में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के चार नए मामले आए और इतने ही मरीज संक्रमण से उबर गए। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 32,100 हो गई है जबकि मृतक संख्या 696 बनी हुई है। पिछले छह दिनों से मौत का कोई मामला नहीं आया है। संक्रमण के सभी चारों मामलों दीमापुर जिले से आए।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में 30,207 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 94.10 प्रतिशत है। फिलहाल 135 उपचाराधीन मरीज हैं। अब तक कुल मिलाकर 4,09,467 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य टीकाकरण अधिकारी रितु थुर ने बताया कि शुक्रवार तक कोविड-19 रोधी टीके की 12,76,090 खुराक दी जा चुकी है।

भाषा आशीष माधव

माधव