Road Accident: बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत, चार लोगों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल
Road Accident in Rajasthan: दर्दनाक हादसा, बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत, चार लोगों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल!
Amethi Accident
जयपुर: Road Accident in rajasthan राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र में सोमवार को एक मिनी बस और कार की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गये।
Road Accident in rajasthan पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार को सुबह थली गांव के पास उस समय हुआ जब सिंघाना से बुहाना जा रही मिनी बस सामने से आ रही एक कार से टकरा गई। मृतकों में मिनी बस चालक हनुमान (45) भी शामिल है। अन्य मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



