एसी में शार्ट सर्किट से लगी फ्लैट में आग.. एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

कर्नाटक के होस्पेट के मरियम्मनहल्ली में एक मकान के एसी में संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एसी में शार्ट सर्किट से लगी फ्लैट में आग.. एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: April 8, 2022 11:51 am IST

होस्पेट (कर्नाटक), आठ अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के होस्पेट के मरियम्मनहल्ली में एक मकान के एसी में संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पढ़ें- आसाराम के इस आश्रम में खड़ी कार से मिला 13 साल की बच्ची का शव, 4 दिनों से थी लापता

पुलिस के अनुसार यह घटना बृहस्पतिवार की रात विजयनगर जिले के होस्पेट तालुक के मरियम्मनहल्ली में घटी। परिवार के चार सदस्य मकान की पहली मंजिल पर सो रहे थे, जबकि राघवेंद्र शेट्टी और उनकी पत्नी भूतल पर थे।

 ⁠

पढ़ें- लैंडिंग के दौरान फिसला विमान.. रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो कर दो हिस्सों में बंटा

आग लगने के बाद शेट्टी अपनी पत्नी राजेश्वरी के साथ बाहर आ गए। हालांकि प्रशांत और उनके परिवार के सदस्य बाहर नहीं निकल सके। मृतकों की पहचान डी प्रशांत (42), उनकी पत्नी डी चंद्रकला (38), पुत्र अधवीर (16) और बेटी प्रेरणा (8) के रूप में हुई है।

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल से भी 4 कदम आगे निकला नींबू, 70 से हुआ 400 रुपए किलो.. सबके दांत कर दिए खट्टे

पुलिस को आशंका है कि चारों की मौत दम घुटने और आग में झुलसने से हुई। पुलिस ने कहा कि मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

 


लेखक के बारे में