पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक महिला पत्रकार पर हमले के मामले में चार लोग पकड़े गये

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक महिला पत्रकार पर हमले के मामले में चार लोग पकड़े गये

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक महिला पत्रकार पर हमले के मामले में चार लोग पकड़े गये
Modified Date: January 17, 2026 / 10:38 pm IST
Published Date: January 17, 2026 10:38 pm IST

कोलकाता, 17 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक महिला पत्रकार पर हुए हमले के सिलसिले में पुलिस ने शनिवार को मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार सनी राज ने मुख्य आरोपी की पहचान मतिउर रहमान के रूप में की और आरोप लगाया कि वह पिछले दो दिनों से भीड़ को उकसा रहा था।

अन्य राज्यों में प्रवासी श्रमिकों की हत्या और उनके खिलाफ कथित अत्याचारों के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों को ‘कवर’ करते समय महिला पत्रकार पर हमला किया गया। उसके हाथों और पैरों में चोटें आई हैं और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 ⁠

एसपी ने कहा, “हमने शुक्रवार को दो पत्रकारों को खतरे से बचाया। हमारे अधिकारियों के प्रयासों के बावजूद, दुर्भाग्य से, इस पत्रकार पर हमला किया गया।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने इस घटना के संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी मतिउर रहमान पिछले दो दिनों से भीड़ को उकसा रहा था। पुलिस अशांति फैलाने वालों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है।’’

एसपी ने कहा, ‘‘ मैं मीडियाकर्मियों से विनम्र निवेदन करता हूं कि वे अस्थिर परिस्थितियों को कवर करते समय सावधानी बरतें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।’’

भाषा

राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में