Jammu-Kashmir Encounter News : कठुआ में चार जवान शहीद और चार हुए घायल, सेना के वाहन पर आतंकी हमले के बाद जारी है मुठभेड़

Jammu-Kashmir Encounter News : जम्मू के कठुआ में आतंकी मुठभेड़ में सेना के चार जवान शहीद हो गए है। वहीं चार जवान घायल हो गए हैं।

  •  
  • Publish Date - July 8, 2024 / 08:03 PM IST,
    Updated On - July 8, 2024 / 08:03 PM IST

Jammu Kashmir Encounter

श्रीनगर : Jammu-Kashmir Encounter News : जम्मू के कठुआ से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सेना के वाहन पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं। दरअसल, सेना के वाहन पर हमला होने के बाद घाटी में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : Sarkari Naukri 2024: सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख कल, फटाफट कर लें आवेदन, मिलेगी मोटी सैलरी 

चार जवान शहीद, चार घायल

Jammu-Kashmir Encounter News : रक्षा अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि, कठुआ के माचेडी इलाके में हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं, जबकि इतने ही जवान घायल हुए हैं। जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

सेना के वाहन पर हुए हमले के बाद घाटी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। हमले में पहाड़ी के ऊपर छिपे आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी की। इसे लेकर तलाशी एवं घेराबंदी अभियान शुरू किया गया है। जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड भी फेंका। बता दें कि जम्मू-कश्मीर का कठुआ जिला पंजाब के पठानकोट जिले से सटा हुआ है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp