राजस्थान में स्कूल की इमारत ढहने से चार छात्रों की मौत

राजस्थान में स्कूल की इमारत ढहने से चार छात्रों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 25, 2025 / 10:55 AM IST,
    Updated On - July 25, 2025 / 10:55 AM IST

झालावाड़ (राजस्थान), 25 जुलाई (भाषा) राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की इमारत ढह जाने से चार बच्चों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

यह घटना जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में उस समय हुई जब बच्चे कक्षाओं में पढ़ायी कर रहे थे।

झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘चार बच्चों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए हैं। दस बच्चों को झालावाड़ रेफर किया गया है, जिनमें से तीन से चार की हालत गंभीर है।’’

पुलिस ने बताया कि शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को घटनास्थल पर तुरंत पहुंचने और बच्चों को उचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा, ‘झालावाड़ के पिपलोदी गांव में एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जहां एक स्कूल की छत गिर गई। मैंने जिला कलेक्टर और शिक्षा अधिकारी को इलाज के सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।’

मंत्री ने कहा, ‘मैं इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक उच्च-स्तरीय जांच करवाऊंगा।’

झालावाड़ के मनोहरथाना पुलिस थाने के सर्किल इंस्पेक्टर नंदकिशोर ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो छात्रों को विशेष स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया है, जबकि छह का एसआरजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

दांगीपुरा थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पिपलोदी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कम से कम 27 छात्र पढ़ रहे थे।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घायल छात्रों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने एक्स पर लिखा ‘‘झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

भाषा कुंज पृथ्वी अमित

अमित