वाराणसी में दो दिसंबर से शुरू होगा काशी तमिल संगमम का चौथा संस्करण
वाराणसी में दो दिसंबर से शुरू होगा काशी तमिल संगमम का चौथा संस्करण
चेन्नई, 30 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु और काशी के बीच पारंपरिक और सभ्यतागत संबंधों का जश्न मनाने वाली केंद्र सरकार की पहल ‘काशी तमिल संगमम 4.0’ दो दिसंबर से शुरू होगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रमुख पहल काशी तमिल संगमम का चौथा संस्करण वाराणसी में शुरू होगा।
इस वार्षिक आयोजन का उद्देश्य तमिलनाडु और काशी के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना है।
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की ओर से रविवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि इस वर्ष का विषय ‘आइए तमिल सीखें’ तमिल भाषा और संस्कृति को देश के अन्य भागों में ले जाने का प्रयास है।
इस पहल के तहत उत्तर प्रदेश के छात्र तमिल भाषा की समृद्धि से परिचित होने के लिए तमिलनाडु का दौरा करेंगे।
उत्तर प्रदेश महाविद्यालयों के 30-30 छात्रों का 10 बैच राज्य भर के विभिन्न संस्थानों के दौरे में भाग लेगा।
प्रतिनिधियों का पहला जत्था शनिवार को कन्याकुमारी से ‘‘काशी तमिल संगमम 4.0’’ ट्रेन से वाराणसी के लिए रवाना हुआ। इसमें तमिल साहित्य विशेषज्ञ, सांस्कृतिक विद्वान, छात्र, शिक्षक और कारीगर शामिल हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया कि स्थानीय विधायक एम आर गांधी और वरिष्ठ अधिकारियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह आयोजन औपचारिक रूप से दो दिसंबर को वाराणसी के नमो घाट पर शुरू होगा।
भाषा
शुभम सुरेश
सुरेश

Facebook



