Fraud of lakhs in the name of sending goods

सामान भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, ऐसा दिया धोखाधड़ी की घटना को अंजाम…

सामान भेजने के नाम पर लाखों की ठगी : Fraud of lakhs in the name of sending goods, this is how the incident of fraud was executed...

Edited By :   Modified Date:  June 1, 2023 / 06:51 PM IST, Published Date : June 1, 2023/4:57 pm IST

 नोएडा । नोएडा में इकोटेक-3 थनाक्षेत्र की एक संचार कंपनी से एक विदेशी आपूर्तिकर्ता ने माल बेचने के नाम पर कथित रूप से 7012 अमेरिकी डॉलर ठग लिये। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि पीटी कम्युनिकेशन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक आलोक कुमार मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी कंपनी एक विदेशी आपूर्तिकर्ता से माल खरीदने हेतु बातचीत कर रही थी और उसके साथ उनकी कंपनी का 11,440 अमेरिकी डालर में सौदा तय हुआ।

यह भी पढ़े  :  Rewa news: टैंक में इस हाल में मिली पांच साल की मासूम, बड़ी बहन के साथ खेलते वक्त अचानक हुई थी लापता 

दत्त के अनुसार कुछ दिन बाद मिश्रा की कंपनी की ईमेल आईडी हैक हो गई तथा एक मेल आया जिसमें कहा गया कि जिस बैंक में पैसे भेजने को कहा गया था, अब उसके बजाय दूसरे बैंक में पैसे भेजें तथा भुगतान की रकम घटाकर अमेरिकी 7012 अमेरिकी डॉलर कर दी गयी। शिकायतकर्ता के अनुसार उनकी कंपनी द्वारा यह भुगतान कर दिया गया लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े  :  Damoh News : नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला, हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले