Free LPG Cylinder Scheme: बीजेपी सरकार का बड़ा चुनावी वादा पूरा! होली-दिवाली पर मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर, कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी, जानें कैसे मिलेगा योजना का लाभ?
Free LPG Cylinder Scheme: दिल्ली सरकार ने खास खुशखबरी दी है! कैबिनेट बैठक में मुफ्त गैस सिलेंडर योजना को मंजूरी मिल गई है। इस योजना के तहत होली और दिवाली पर दिल्लीवासी रसोई गैस सिलेंडर फ्री में प्राप्त करेंगे। इससे त्योहारों की खुशियाँ और भी दोगुनी हो जाएंगी।
(Free LPG Cylinder Scheme/ Image Credit: ANI News)
- होली और दिवाली पर दिल्लीवासियों को 1-1 फ्री LPG सिलेंडर मिलेगा।
- योजना से राजधानी के 17 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।
- फ्री सिलेंडर का पैसा सीधे बैंक अकाउंट में DBT के जरिए जाएगा।
नई दिल्ली: Free LPG Cylinder Scheme दिल्ली सरकार ने विधानसभा चुनावों में किए अपने वादे को पूरा करने का फैसला किया है। बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि उनकी सरकार बनने पर होली और दिवाली पर दिल्लीवासियों को 1-1 मुफ्त LPG गैस सिलेंडर मिलेगा। अब कैबिनेट ने इस योजना के लिए 300 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि इस योजना (Free LPG Cylinder Scheme) से राजधानी के 17 लाख से ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा।
किसे मिलेगा फ्री सिलेंडर
जानकारी के मुताबिक इस योजना का लाभ (Free LPG Cylinder Scheme) आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के लोगों को मिलेगा। दिल्ली में वर्तमान में 17.18 लाख राशनकार्ड धारक हैं। योजना के पहले चरण में इन्हीं लोगों को लाभ मिलेगा। राशनकार्डधारकों के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है।
पैसा सीधे बैंक अकाउंट में
वहीं, दिल्ली सरकार का कहना है कि मुफ्त सिलेंडर घर-घर नहीं पहुंचेंगे। इसके बजाय होली और दिवाली के मौके पर सिलेंडर का पैसा लाभार्थी के आधार लिंक बैंक अकाउंट में सीधे DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए भेजा जाएगा। यूपी और हरियाणा में इसी तरह की योजना पहले से लागू है। यह तरीका सुनिश्चित करता है कि पैसा सीधे सही लोगों तक पहुंचे।
500 रुपये में गैस सिलेंडर योजना पर काम
दिल्ली सरकार ने गरीब परिवारों के लिए 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की योजना भी बनाई है। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि इसका लाभ किन श्रेणियों के लोगों को मिलेगा। फिलहाल सरकार यह देख रही है कि इसे सभी राशनकार्डधारकों को दिया जाए या सिर्फ PM उज्जवला योजना के लाभार्थियों को।
अन्य राज्यों की तर्ज पर दिल्ली की पहल
हरियाणा में हर घर हर गृहिणी योजना के तहत महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिल रहा है। बाकी का सब्सिडी का पैसा सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजा जाता है। दिल्ली की यह योजना (Free LPG Cylinder Scheme) भी इसी मॉडल पर आधारित है। इसके जरिए गरीब वर्ग के लोगों को त्योहारों में राहत मिलेगी और उनका खर्च कम होगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- India Post GDS Vacancy: अब 10वीं पास युवाओं को बिना परीक्षा के मिलेगी सरकारी नौकरी! ऐसे होगा अभ्यर्थियों का सीधा सलेक्शन!
- Chhattisgarh Army Jawan Missing : 11 साल तक सरहद की रक्षा की, अब अचानक खुद हो गया लापता, आखिर कैसे रहस्यमयी ढंग से गायब हुआ जवान?
- CG Dental College Strike News: किराए के कमरे, होटल का खाना! सरकारी डेंटल कॉलेज की बदहाल तस्वीर, अब 600 से ज्यादा छात्र स्टाइपेंड सहित कई मांगों को लेकर 6 दिन से हड़ताल पर


Facebook


