श्रीनगर, 21 फरवरी (भाषा) कश्मीर में कई स्थानों पर शुक्रवार को ताजा हिमपात हुआ जबकि मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में रातभर हिमपात हुआ।
उन्होंने बताया कि अनंतनाग, जोजिला दर्रा, बनिहाल, साधना दर्रा, कुपवाड़ा के माछिल और बांदीपोरा के राजदान दर्रे में भी हिमपात दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि श्रीनगर सहित घाटी के मैदानी इलाकों में रातभर रुक-रुक कर बारिश हुई।
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश हुई तथा ऊंचे क्षेत्रों में हल्का मध्यम हिमपात हुआ।
मौसम विभाग ने कहा कि 21-24 फरवरी तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा, लेकिन बादल छाए रहने की संभावना है। 25-28 फरवरी के दौरान अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या हिमपात हो सकता है जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
इस वर्ष कश्मीर में शीतकाल अधिकतर शुष्क रहा है तथा जनवरी और फरवरी के महीनों में वर्षा में लगभग 80 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश