जी-7 देशों ने भारत और पाकिस्तान से सैन्य तनाव कम करने की अपील की

जी-7 देशों ने भारत और पाकिस्तान से सैन्य तनाव कम करने की अपील की

  •  
  • Publish Date - May 10, 2025 / 09:00 AM IST,
    Updated On - May 10, 2025 / 09:08 AM IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) ‘ग्रुप ऑफ सेवन’ (जी-7) देशों ने भारत और पाकिस्तान से अधिक से अधिक संयम बरतने का शनिवार को आग्रह किया और सैन्य संघर्ष को बातचीत के माध्यम से तत्काल कम करने का आह्वान किया।

समूह द्वारा यह आह्वान ऐसे समय में किया गया है जब परमाणु हथियारों से लैस भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव लगातार बढ़ रहा है।

जी-7 देशों ने कहा कि वह स्थिति पर ‘‘बारीकी से नजर रख रहा है और एक त्वरित एवं स्थायी कूटनीतिक समाधान के लिए अपना समर्थन व्यक्त करता है’’।

जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों ने एक बयान में कहा कि सैन्य तनाव और बढ़ने से क्षेत्रीय स्थिरता को गंभीर खतरा होगा।

समूह ने एक बयान में कहा, ‘‘जी-7 के सदस्यों देशों कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका के विदेश मंत्री और यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और भारत एवं पाकिस्तान दोनों से अधिक से अधिक संयम बरतने की अपील करते हैं।’’

इसमें कहा गया, ‘‘सैन्य तनाव और बढ़ने से क्षेत्रीय स्थिरता को गंभीर खतरा होगा। हम दोनों देशों के नागरिकों की सुरक्षा के लिए बेहद चिंतित हैं।’’

जी-7 देशों ने कहा, ‘‘हम तत्काल तनाव कम करने का आह्वान करते हैं तथा भारत एवं पाकिस्तान से शांतिपूर्ण समाधान के लिए सीधी बातचीत का आग्रह करते हैं।’’

भाषा खारी सिम्मी

सिम्मी