G20 Summit Delhi Weather : G20 शिखर सम्मेलन पर मंडराया बारिश का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
G20 Summit Delhi Weather : दिल्ली में कल शाम से ही हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज पूरे दिन के लिए राजधानी में बूंदाबांदी
CG Weather Update
नई दिल्ली : G20 Summit Delhi Weather : भारत G20 के ऐतिहासिक मौके का गवाह बनने के लिए तैयार है और इस मौके पर दिल्ली का मौसम भी महमानों का स्वागत कर रहा है, दिल्ली में कल शाम से ही हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज पूरे दिन के लिए राजधानी में बूंदाबांदी के आसार जताए हैं। वहीं, देश के अन्य कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पूर्वी भारत के हिस्सों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होगी।
नई दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
G20 Summit Delhi Weather : आज यानी 09 सितंबर को देश की राजधानी नई दिल्ली में जी-20 समिट का पहला दिन है। आज के मौसम की बात करें तो बारिश, हवा और फिर लोगों को उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।
दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है। हल्की बारिश या बूंदाबांदी के चलते ही दिल्ली में उमस बढ़ सकती है। दिल्ली में आज, 9 सितंबर को कई इलाकों में हल्की बारिश शुरू भी हो गई है।
#WATCH | Delhi: Parts of the national capital received light rain.
(Visuals from Lajpat Nagar and INA area) pic.twitter.com/QXE2ozzl0T
— ANI (@ANI) September 9, 2023
उत्तर प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
G20 Summit Delhi Weather : मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, लखनऊ में आज गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, दिन के वक्त गाजियाबाद में आसमान साफ रहेगा। वहीं, शाम होते होते आसमान में बादलों का डेरा हो सकता है. मौसम वैज्ञानिक मोहमद दानिश ने बताया कि कल 9 सितंबर को यूपी के सेंट्रल एरिया और पूर्वी भाग में चमक और गरज के साथ भारी बारिश होगी।
इन राज्यों में भी होगी बारिश
G20 Summit Delhi Weather : मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज उत्तरी कोंकण और गोवा और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पूर्वी गुजरात और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। इसी के साथ, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

Facebook



