Bilaspur Crime News: अपहरण और हत्या कर फरार हुआ दूसरा आरोपी गिरफ्तार, इस छोटी सी बात पर दिया वारदात को अंजाम

Bilaspur Crime News युवक के अपहरण व हत्या का फरार दूसरा आरोपी गिरफ्तार, जबलपुर से पुलिस ने किया गिरफ्तार, सनसनी खेज मामले का हुआ खुलासा

  •  
  • Publish Date - September 9, 2023 / 09:48 AM IST,
    Updated On - September 9, 2023 / 09:49 AM IST

Bilaspur Crime News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए अपहरण और हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को मध्य प्रदेश कू जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल कुछ लोगों ने बिलासपुर में सब्जी की खेती करने वाले राजस्थान के किसान को अगवा कर उसकी हत्या कर दी थी। सब्जी की कीमत को लेकर हुए विवाद के बाद मध्यप्रदेश के जबलपुर के सब्जी कारोबारियों ने मिलकर उसका अपहरण किया इसके बाद आरोपियों ने रॉड से उसके सिर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को सड़क किनारे फेंक दिया।

ऐसे हुआ मामले की खुलासा

Bilaspur Crime News: इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिसकर्मियों ने सनम अंसारी के भाई गुलशेर अहमद से पूछताछ की थी। इस दौरान अहमद ने खुलासा करते हुए बताया था कि भगवान विश्नोई ने उसके भाई सनम उर्फ सहवान शरीफ अंसारी के साथ मारपीट की थी। जिसका बदला लेने के लिए वह अपने भाई सनम अंसारी, ट्रांसपोर्टर व सब्जी कारोबारी अन्नू गौर एवं गुलशन के साथ मिलकर कार से बासाझाल गए। वहां से भगवान को पकड़कर कार में लेकर जबलपुर जाने के लिए निकले। फिर रास्ते में उन्होंने भगवान विश्नोई पर हमला कर उसकी हत्या कर और लाश को सड़क किनारे फेंक कर जबलपुर चले गए।

ये भी पढ़ें- MP visiting scholars Panchayat: अतिथि विद्वानों को मिलेगी बड़ी सौगात! सीएम ने बुलाई पंचायत, कर सकते है ये बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें- PM Modi MP Visit: पीएम मोदी के इस महीने 3 प्रस्तावित दौरे, इन कार्यक्रमों में लेगें हिस्सा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें