Gandhi Jayanti 2021: PM Modi pays tribute to the Father of the Nation

Gandhi Jayanti 2021: PM मोदी ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया नमन, दी श्रद्धांजलि

Gandhi Jayanti 2021 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। बता दें की आज पीएम मोदी कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : October 2, 2021/1:12 am IST

Gandhi Jayanti 2021 : नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 152 वीं जयंती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। बता दें की आज पीएम मोदी कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे। आज ग्राम पंचायतों और जल समितियों से भी संवाद करेंगे।

ये भी पढ़ें :  उपचुनाव की चुनौती…टिकट का टंटा! नतीजे से तय हो जाएगा कि 2023 से पहले जनता का क्या है मूड?

पीएम मोदी ने ट्वीट कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी है। PM मोदी ने लिखा ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा।’

ये भी पढ़ें :  पूर्व सीएम रमन सिंह ने सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, तो PCC चीफ मोहन मरकाम ने दिया करारा जवाब

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर नमन किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।’

ये भी पढ़ें : फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह का भांडाफोड़, जानिए कैसे बनाते थे सर्टिफिकेट, दो गिरफ्तार