सीबीएससी की टॉपर छात्रा से गैंगरेप, आरोपी दे रहे जान से मारने की धमकी

सीबीएससी की टॉपर छात्रा से गैंगरेप, आरोपी दे रहे जान से मारने की धमकी

सीबीएससी की टॉपर छात्रा से गैंगरेप, आरोपी दे रहे जान से मारने की धमकी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: September 14, 2018 6:00 am IST

हरियाणा। रेवाड़ी जिले में दरिंदो ने फिर एक जघन्य अपराध को अंजाम दिया है.जहां सीबीएससी की टॉपर रही एक छात्रा के साथ 12 युवकों ने  गैंगरेप किया है। बताया जा रहा है पहले पीड़िता के साथ करीब एक दर्जन युवकों ने अपहरण कर गैंगरेप किया और उसके बाद नशे की हालत में उसे छोड़कर फरार हो गए। 

ये भी पढ़ें –जस्टिस रंजन गोगोई अगले सीजेआई नियुक्त, गोगोई देश के 46वें चीफ जस्टिस

ज्ञात हो कि पीड़िता को पहले युवकों ने जबरदस्ती नशीला पेय पिलाया उसके बाद नशे की हालत में छात्रा को साथ करीब एक दर्जन युवकों ने गैंगरेप किया और उसके बाद नशे की हालत में उसे छोड़कर फरार हो गए. परिजनों का आरोप है कि जिन युवकों ने गैंगरेप किया है, उनपर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और आरोपी सरेआम उन्हे धमकी दे रहे है। 

 ⁠

 

ये भी पढ़ें –जम्मू कश्मीर में तीन मुठभेड़ में आठ आतंकी ढेर, 12 जवान घायल

बताया जा रहा है कि वहीं घटना को 16 घंटे बीच चुके है, लेकिन हरियाणा पुलिस ने इस मामले में कोई सुध नहीं ली है. वहीं पुलिस केस दर्ज करने की बजाए एक जिले से दूसरे जिले में चक्कर कटवा रही है। यहां ये बताना जरुरी है कि पीड़िता  सीबीएसई  साल 2015 में हरियाणा रीजन में टॉपर रही है और उसको राष्ट्रपति ने दिल्ली में 26 जनवरी 2016 को सम्मानित किया था। फ़िलहाल लड़की  सैकिंड इयर की छात्रा है और  सुबह घर से कोचिंग के लिए निकली थी। 

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में