कंपनी में हुआ गैस रिसाव, बीमार हुई 50 से ज्यादा महिलाएं, इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल
Gas leak occurred in the company : आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले के अत्चुतापुरम में एक कंपनी में संदिग्ध गैस रिसाव हुआ है।
Gas leak
नई दिल्ली : Gas leak occurred in the company : आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले के अत्चुतापुरम में एक कंपनी में संदिग्ध गैस रिसाव हुआ है। इस गैस रिसाव में कई महिलाओं के बीमार होने की खबर निकलकर सामने आ रही है। बीमार महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अनकापल्ली पुलिस के अनुसार, अत्चुतापुरम में स्थित एक कंपनी में गैस रिसाव की सूचना के बाद करीब 50 लोग बीमार पड़ गए हैं। एसपी अनाकापल्ले ने कहा कि कथित तौर पर ब्रैंडिक्स के परिसर में गैस रिसाव हुआ था। 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, और परिसर में निकासी का काम चल रहा है।
यह भी पढ़े : Tour news: इस शहर में फ्री में रह सकते हैं आप, मात्र 30 रुपए में खाएं भरपेट भोजन
मंत्री ने अधिकारीयों को दिए इलाज मुहैया कराने के निर्देश
Gas leak occurred in the company : फ़िलहाल किसी को भी परिसर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है। इस घटना को लेकर आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री गुडीवाड़ा अमरनाथ ने अधिकारियों से बात की है। उन्होंने अधिकारियों को पीड़ितों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि जहां ये जहरीली गैस का रिसाव हुआ है वो कपड़ा बनाने की कंपनी है।
अचानक बेहोश हुई महिलाएं
Gas leak occurred in the company : गैस रिसाव के कारण करीब 50 महिला कर्मचारी बीमार पड़ गईं। पहले उन्हें उल्टियां होने लगीं और उन्होंने जी मिचलाने की शिकायत की। इसके बाद कंपनी के कर्मचारी बेहोश महिला कर्मचारियों को एंबुलेंस से पास के एक निजी अस्पताल में ले गए। फिलहाल अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है। इस इलाके में गैस रिसाव का ये कोई पहला मामला नहीं है। दो महीने पहले भी अत्चुतापुरम एसईजेड में गैस का रिसाव हुआ था। तब करीब 200 महिला कर्मचारी गैस रिसाव के बाद बीमार पड़ गई थीं।
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



