गुवाहाटी, 10 जनवरी (भाषा) गुवाहाटी उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन (जीएचसीबीए) के सदस्य न्यायालय परिसर को स्थानांतरित करने के फैसले के खिलाफ रविवार को नए अदालत परिसर के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान भूख हड़ताल करेंगे।
एसोसिएशन के एक सदस्य ने शनिवार को बताया कि पिछले दो दिन से वे गुवाहाटी उच्च न्यायालय की पुरानी इमारत के सामने रोज छह घंटे की भूख हड़ताल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “हम कल पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक भूख हड़ताल पर बैठेंगे। उत्तर गुवाहाटी में अदालत परिसर को स्थानांतरित करने का हम लगातार विरोध करते रहेंगे।”
उन्होंने यह भी बताया कि एसोसिएशन ने अपने सभी सदस्यों से शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल न होने की अपील की है।
जीएचसीबीए ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी किनारे यानी उत्तरी गुवाहाटी में अदालत परिसर को स्थानांतरित करने का पुरजोर विरोध कर रही है। फिलहाल न्यायालय परिसर शहर के मध्य में उजान बाजार इलाके में स्थित है।
सरकार रंगमहल में करीब 129 बीघा (करीब 42.5 एकड़) जमीन पर नया न्यायिक टाउनशिप बनाना चाहती है। इसके लिए पिछले साल नवंबर में राज्य मंत्रिमंडल ने पहले चरण में 479 करोड़ रुपये मंजूर किए थे।
इससे पहले जीचएसीबीए ने सभी संबंधित लोगों और आम जनता के हित में इस परियोजना को तुरंत रोकने की मांग की थी।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप