Gay couple took seven rounds, family members attended the wedding

समलैंगिक जोड़े ने धूमधाम से रचाई शादी, परिवार के लोग हुए शामिल, देखें मेहंदी, रिंग सेरेमनी की फोटो

Gay couple wedding : विवाह समारोह में परिवार और दोस्तों ने जमकर इस पल का लुफ्त उठाया। कई यादगार फोटो भी लिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : December 20, 2021/1:12 pm IST

तेलंगाना। एक दशक लंबे रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए समलैंगिक सुप्रियो चक्रवर्ती और अभय डांग शादी के बंधन में बंध गए। वहीं विवाह समारोह में परिवार और दोस्तों ने जमकर इस पल का लुफ्त उठाया। कई यादगार फोटो भी लिए जो अब का​फी चर्चा का विषय बना हुआ है।

+हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसे तेलंगाना का पहला समलैंगिक जोड़ा माना जा रहा है। बता दें कि हैदराबाद के एक रिसॉर्ट में समलैंगिक जोड़े ने शादी रचाई। शादी समारोह में सुप्रियो (31) और अभय (34) ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई और फिर साथ निभाने का संकल्प लिया। समलैंगिक जोड़े की दोस्त सोफिया डेविड ने यह शादी करवाई।

यह भी पढ़ें:  एशिया के दूसरे सबसे बड़े गिरजाघर कुनकुरी में कम हुई क्रिसमस की रौनक, Omicron Variant ने लगाया ग्रहण


अपनी शादी को लेकर सुप्रियो ने कहा कि इसने सभी को संदेश दिया है कि खुश रहने के लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है। बता दें कि शादी बंगाली और पंजाबी की रस्मों के साथ धूमधाम से हुई।

यह भी पढ़ें:  पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण पर रोक के बाद गरमाई सियासत, BJP-Congress एक दूसरे पर लगा रहे आरोप

उल्लेखनीय है कि दोनों 8 साल से रिलेशन में थी, वहीं अब दोनों ने धूमधाम से शादी कर अपने रिलेशन को पक्का किया है।

यह भी पढ़ें:  52 जिलों में श्रीरामचरित मानस अयोध्या कांड पर होगी ऑनलाइन परीक्षा, ज्यादा अंक पाने वाले परीक्षार्थियों को कराई जाएगी अयोध्या की यात्रा