गाजा जाने वाली सहायता नौका जब्त, छात्र समूह ने इजराइल दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया

गाजा जाने वाली सहायता नौका जब्त, छात्र समूह ने इजराइल दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 09:10 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 09:10 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) मानवीय सहायता लेकर गाजा जा रही नौका को रोके जाने तथा उसमें सवार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिये जाने के विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को यहां इजराइली दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

यह प्रदर्शन हाल में उस घटना के खिलाफ किया गया जिसमें इजराइल की सेना ने मानवीय सहायता लेकर गाजा जा रही नाव को रोका था। इस नाव में ग्रेटा थनबर्ग सहित कई कार्यकर्ता सवार थे। इजराइली सेना ने इसे गाजा पर लगाए गए नाकेबंदी के तहत रोका था, जो इजराइल-हमास संघर्ष के बीच और कड़ी कर दी गई है। इससे गाजा में मानवीय संकट और गहराता जा रहा है।

‘फ्रीडम फ्लोटिला कोलिशन’ नामक संगठन ने गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने और इजराइल की नाकाबंदी तथा युद्ध के दौरान उसके आचरण का विरोध करने और फलस्तीनियों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया था।

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने इस मामले पर बयान जारी कर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की निंदा की। संगठन ने इसे क्रूर बताया और नाव पर सवार कार्यकर्ताओं की त्वरित रिहाई की मांग की।

बयान में कहा गया, ‘हमारा संकल्प है कि अगवा किए गए कार्यकर्ताओं की तत्काल रिहाई की मांग करें और स्वतंत्र फलस्तीन के लिए संघर्ष करते रहें। कई छात्रों और कार्यकर्ताओं को इसलिए हिरासत में लिया गया क्योंकि वे अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत गाजा के लिए जीवनरक्षक सहायता पहुंचा रहे कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग कर रहे थे। यह लोकतंत्र पर धब्बा है।’

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया, जिनमें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष नीतीश कुमार भी शामिल थे। इन्हें भी हिरासत में लिया गया।

आइसा ने बयान जारी कर कहा, ‘आइसा छात्रों की गिरफ्तारी की निंदा करता है और भारत सरकार से इजराइल के साथ सभी संयुक्त उपक्रमों, हथियारों के सौदे और व्यावसायिक संबंधों को खत्म करने की मांग करता है।’

भाषा

राखी रंजन

रंजन